उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के टाउनहाल स्थित कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को कांग्रेस से टिकट मांग रहीं एक महिला नेत्री ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक के साथ हाथापाई कर दी। कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। उधर कांग्रेस नेत्री ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मारने-पीटने का आरोप चार लोगों पर लगाया है।