उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिले में कोरोना के निःशुल्क इलाज के लिए 600 बेड की सुविधा उपलब्ध है। लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में उच्च चिकित्सा हेतु 500 बेड की सुविधा उपलब्ध है, वहीं सौ शैय्यायुक्त संयुक्त टीबी अस्पताल में भी 90 बेड कोविड हेतु समर्पित हैं। जो लोग निजी व्यवस्था में इलाज करवाना चाहते हैं उनकी सहमति से उनके खर्चे पर निजी अस्पतालों में भी भर्ती की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। रेलवे अस्पताल में भी कोविड के लिए 25 बेड की निःशुल्क सुविधा है। ऐसे में होम आइसोलेशन का विकल्प भी उन्हीं लोगों को चुनना चाहिए जो कि इसके योग्य हैं।