मां दुर्गा की उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि शनिवार से शुरू हो रहा है। शहर में नवरात्र की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रमुख देवी मंदिरों को सजाया जा चुका है। चुनरी, नारियल आदि पूजन सामग्री की दुकानें सज कर तैयार हैं। शनिवार को भक्त माता के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना कर मंगलकामना करेंगे। वहीं कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मंदिर, पंडालों और घरों में शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना की जाएगी।