कोरोना से मुक्ति के बाद भी लोगों की जान जा रही है। रेजीडुअल डैमेज होने की वजह से कोरोना से जंग जीत चुके छह लोगों की मौत अब तक हो चुकी है। ऐसे में डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि संक्रमण से मुक्त होने के बाद लापरवाही बिल्कुल न बरतें। अगर ऐसा कर रहे हैं तो खतरे को दावत दे रहे हैं। इतना ही नहीं संक्रमण से मुक्त होने के बाद 30 से 40 ऐसे लोग हैं, जो दोबारा संक्रमित भी हो चुके हैं।