गणतंत्र दिवस पर निकाले जाने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पांच जगह से निकलने वाली यह परेड करीब 370 किलोमीटर की होगी। किसानों का प्रयास है कि किसी भी सूरत में परेड में कोई शरारती तत्व शामिल नहीं हो सके, जिससे सरकार को किसानों के इस आंदोलन को बदनाम करने का मौका मिले। ऐसे में युवाओं से विशेष तौर पर शांति बनाए रखने की अपील की गई है तो इसके लिए हिदायतें भी जारी कर दी गई है।