अश्बीर सिंह ने बताया कि 2001 में फौज से रिटायरमेंट लेकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाने के लिए वे पानीपत आ गए। दोनों बच्चों का दाखिला एनएफएल के केंद्रीय विद्यालय में करवाया। यहां दोनों बच्चों ने अच्छे अंकों के साथ अपनी बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद लड़का विकास मेडिकल लाइन के साथ पीजीआई में डॉक्टरी की पढ़ाई पढ़ने चला गया और लड़की अनुज उच्चतर शिक्षा के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी चली गई।