देव उठान एकादशी के साथ पूरे देश में सहालग का दौर शुरू हो गया है और युवक-युवतियां रस्मों और वादों को निभाने के लिए सात फेरों के बंधन में बंध रहे हैं। इसी कड़ी में गुजरात के जूनागढ़ में एक ऐसी शादी हुई है, जिसकी काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। दरअसल, जूनागढ़ में साढ़े पांच फीट की एक लड़की ने 3 फीट के दूल्हे को अपना जीवनसाथी बनाया। अहम बात यह है कि दूल्हे की उम्र दुल्हन से करीब 13 साल ज्यादा थी।