हवाओं की गति बढ़ने से दिल्ली में प्रदूषण कुछ घटा, लेकिन एनसीआर में आज से हालत बिगड़ने की आशंका
हवाओं की गति बढ़ने से दिल्ली के प्रदूषण स्तर में मंगलवार को भी 21 अंकों की कमी दर्ज की गई। 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 244 से 223 पर आ गया। प्रदूषकों में सबसे ज्यादा हिस्सा धूल के महीन कणों पीएम 10 व पीएम 2.5 का ही बना हुआ है, बावजूद इस सुधार के दिल्ली का सूचकांक अभी भी खराब स्तर पर है।
यहां पढ़ें पूरी खबर
हवाओं की गति बढ़ने से दिल्ली के प्रदूषण स्तर में मंगलवार को भी 21 अंकों की कमी दर्ज की गई। 24 घंटे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 244 से 223 पर आ गया। प्रदूषकों में सबसे ज्यादा हिस्सा धूल के महीन कणों पीएम 10 व पीएम 2.5 का ही बना हुआ है, बावजूद इस सुधार के दिल्ली का सूचकांक अभी भी खराब स्तर पर है।
यहां पढ़ें पूरी खबर