19 साल पहले भारत ने पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में धूल चटा दी थी। बारिश की फुहारों के बीच राजधानी दिल्ली स्थित अमर जवान ज्योति पर रक्षा मंत्री समेत तीनों सेनाओं के सेना प्रमुखों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तीनों सेनाओं के सैनिकों ने पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि दी तो उधर मेघों ने भी बरस कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कुछ देर के लिए पूरा विजय चौक थम सा गया।