गणतंत्र दिवस के दिन हजारों की संख्या में किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में तूफान खड़ा कर दिया। लाठी-डंडे, राष्ट्रीय ध्वज एवं किसान यूनियनों के झंडे लिए हजारों किसान ट्रैक्टरों पर सवार हो बैरियरों को तोड़ते हुए और पुलिस से भिड़ते हुए लालकिले की घेराबंदी के लिए विभिन्न सीमा बिंदुओें से राष्ट्रीय राजधानी में दाखिल हुए। लालकिले में किसान ध्वज-स्तंभ पर भी चढ़ गए। वहीं, किसान नेताओं ने इन प्रदर्शनकारियों से खुद को अलग कर लिया।