शौर्य, हजारों ख्वाहिशें ऐसी, गुलाल, हैदर, लाइफ इन अ मेट्रो और सरकार जैसी चर्चित फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे दिखा चुके के के मेनन निर्देशक नीरज पांडे की पहली वेब सीरीज स्पेशल ऑप्स में रॉ एजेंट हिम्मत सिंह का किरदार निभा रहे हैं।
फिल्में या किसी सीरीज को चुनने का आपका पैमाना क्या है?
मैं कभी भी कोई फिल्म उसकी श्रेणी देखकर नहीं चुनता हूं। मैं खुद को एक कहानीकार मानता हूं। दुनिया में लाखों पुलिस वाले, वकील और डॉक्टर हैं लेकिन दो इंसान कभी भी एक जैसे नहीं हो सकते हैं। स्पेशल ऑप्स में मैं हिम्मत सिंह नामक एक व्यक्ति का किरदार निभा रहा हूं जो रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में चीफ एनालिस्ट है। उसकी एक थ्योरी है जिसपर वह विश्वास करता है। समय बीतता जाता है लेकिन लोगों ने उसपर विश्वास नहीं किया।
फिल्में या किसी सीरीज को चुनने का आपका पैमाना क्या है?
मैं कभी भी कोई फिल्म उसकी श्रेणी देखकर नहीं चुनता हूं। मैं खुद को एक कहानीकार मानता हूं। दुनिया में लाखों पुलिस वाले, वकील और डॉक्टर हैं लेकिन दो इंसान कभी भी एक जैसे नहीं हो सकते हैं। स्पेशल ऑप्स में मैं हिम्मत सिंह नामक एक व्यक्ति का किरदार निभा रहा हूं जो रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में चीफ एनालिस्ट है। उसकी एक थ्योरी है जिसपर वह विश्वास करता है। समय बीतता जाता है लेकिन लोगों ने उसपर विश्वास नहीं किया।