जिला विकास परिषद चुनाव के तीसरे चरण में 33 सीटों पर मतदान जारी है। इनमें 16 सीटें कश्मीर में और 17 सीटें जम्मू संभाग में हैं। इन सीटों पर 305 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 53 महिला उम्मीदवार और 252 पुरुष उम्मीदवार हैं। वहीं मतदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। कश्मीर संभाग में भी लोग सुबह होते ही मतदान करने के लिए कतारों में खड़े हो गए।