नए जम्मू-कश्मीर में हो रहे पहले डीडीसी चुनाव के पहले चरण में अवाम ने जम्हूरियत के प्रति विश्वास जताते हुए बंपर मतदान किया। कश्मीर घाटी में न तो आतंकियों का खौफ दिखा और न ही अलगाववादियों के बहिष्कार का अह्वान काम आया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भारी भीड़ दिखी। कश्मीर की जनता ने घाटी में हिंसा फैलाने में जुटे पाकिस्तान को बैलेट से करारा जवाब दिया।