दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने गुरुवार की रात भाजयुमो के जिला महासचिव समेत तीन कार्यकर्ताओं की गोली मार कर हत्या कर दी। आतंकियों ने इन्हें बेरहमी से मौत के घाट उतारा। एक ही कार में सवार तीनों नेताओं पर तब तक गोलियां बरसाई गईं, जब तक वह लहूलुहान होकर जमीन पर नहीं गिर गए। बता दें कि आतंकियों ने पहले ही इलाके के लोगों को भाजपा से दूर रहने की चेतावनी दी है। आगे पढ़ें कि आतंकियों ने इन तीन नेताओं को अपनी कौन सी बात नहीं मानने के लिए मौत के घाट उतारा और कैसे बुझा दिए तीन परिवारों के इकलौते चिराग....