भारत में अमरूद के दिवानों की कमी नहीं है। लोग इस फल को बड़े शौक के साथ खाते हैं लेकिन जब यह पता लग जाये कि यह फल सुस्वादु होने के साथ ही गुणकारी भी है तब तो इसे खाने में और भी रूचि बढ़ जाती है। सर्दियों के दिनों में अधिकतर बीमारियों में लोगों को दवाइयां नहीं जमती, शरीर में गर्मी बढ़ा देती है। ऐसे में बुखार, एसिडिटी, कब्ज आदि में अमरूद का सेवन करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अमरूद में विटामिन-सी और कैल्शियम प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। अगली स्लाइड्स के माध्यम से जानिए किन बीमारियों का इलाज करने में किस तरह से करना चाहिए अमरूद का सेवन।