ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने अपनी हालिया रिसर्च में दावा किया है कि लॉकडाउन में लोगों की धूम्रपान की आदत और ज्यादा बढ़ सकती है। नए लोगों को भी इसकी बुरी लत लग सकती है और जो पहले से ही धूम्रपान के आदी हैं, उनमें ये आदत गहरी हो सकती है। यानी उनके सिगरेट पीने की संख्या पहले की अपेक्षा ज्यादा हो सकती है। अकेलेपन से जूझ रहे लोगों में ऐसा हो सकता है। शोधकर्ताओं ने चेताया है कि स्मोकिंग की ये लत इस कदर भी हो सकती है कि उनके लिए इसे छोड़ना मुश्किल हो जाएगा।