{"_id":"5b1fb1af4f1c1ba96e8b7a16","slug":"father-s-day-2018-why-is-fathers-day-celebrated-on-17th-june","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"\u092b\u093e\u0926\u0930\u094d\u0938 \u0921\u0947 2018: \u091c\u093e\u0928\u0947\u0902 \u0915\u0948\u0938\u0947 \u0939\u0941\u0908 \u0907\u0938 \u0916\u093e\u0938 \u0926\u093f\u0928 \u0915\u0940 \u0936\u0941\u0930\u0941\u0906\u0924","category":{"title":"Lifestyle","title_hn":"\u0932\u093e\u0907\u092b \u0938\u094d\u091f\u093e\u0907\u0932","slug":"lifestyle"}}
फादर्स डे 2018: जानें कैसे हुई इस खास दिन की शुरुआत
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, Updated Sun, 17 Jun 2018 12:30 PM IST
माना की इस दुनिया में सबसे बड़ा दर्जा एक मां का होता है पर इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि एक बच्चे को बड़ा और सभ्य बनाने में उसके पिता का कोई रोल नहीं होता। बच्चे को एक खरोच भी लग जाए तो जितना दर्द एक मां महसूस करती होगी उतना ही दर्द एक पिता भी महसूस करता है। वो अलग बात है एक पिता होने के नाते उसकी परवाह, उसके आंसू दिखते नहीं हैं। जल्द ही फादर्स डे आने वाला है। ऐसे में जानते हैं इस खास दिन की शुरुआत कैसे और कहां से हुई।