अदरक एक ऐसी औषधी है जिसे रोज़ाना हम किसी न किसी रूप में भोजन में शामिल करते हैं। गर्मियों में अदरक का अधिक सेवन हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है लेकिन सर्दियों में ऐसा कुछ नहीं होता है। अदरक की तासीर गर्म होती है और सर्दियों में हमारे शरीर को गर्माहट की आवश्यकता तो होती ही है। सर्दियों में कई लोगों के शरीर में बहुत अधिक सुस्ती बनी रहती है, जिस वजह से वे कोई काम नहीं कर पाते। ऐसे लोगों के लिए भी अदरक बहुत गुणकारी होती है। अदरक बहुत सारी समस्याओं का एक इलाज है। यह कई बीमारियों को दूर करने में कारगर है। सर्दियों में प्रतिदिन अदरक की चाय पीने से शरीर स्वस्थ रहता है। अगली स्लाइड्स के माध्यम से जानते हैं अदरक के औषधीय गुण और उससे दूर होने वाली बीमारियां।