रविवार को भारत में कोविड-19 संक्रमण के 44,413 नए मामले दर्ज किए गए हैं। साथ ही इस वायरस से मरने वालों की संख्या 511 रही। बीते पांच दिनों में पहली बार संक्रमितों की संख्या 45 हजार से कम रही है। रविवार को देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 91 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। साथ ही इस महामारी से मरने वालों की तादाद 1.34 लाख के करीब पहुंच गई है। पिछले कुछ हफ्तों से देश में कोरोना के मरीजों की तादाद में अचानक से बढ़ोतरी शुरू हुई है। त्योहार के सीजन के साथ ही अक्तूबर और नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव और कई दूसरे राज्यों में उपचुनाव भी हुए हैं। बिहार चुनावों में रैलियों में उमड़ी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने जैसे कोविड-19 के नियमों की कोई परवाह नहीं दिखी। सर्दियों का आगमन भी संक्रमण बढ़ने की एक वजह हो सकती है।