कोरोना वायरस का संक्रमण दुनियाभर में बढ़ता ही जा रहा है। इसे रोकने के लिए और इससे निजात पाने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन और दवा तैयार करने में लगे हैं। भारत में 14 तरह की वैक्सीन पर काम चल रहा है, जिनमें से छह तरह की वैक्सीन की प्रगति अच्छी चल रही है। दूसरी ओर पहले से उपलब्ध दवाओं में कोरोना वायरस के इलाज की संभावना तलाशी जा रही। अबतक कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्रायोगिक तौर पर और आपातकालीन स्थिति में कई तरह की दवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है और लोग स्वस्थ हो रहे हैं। अब, सीएसआईआर यानी वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद की ओर से एक अन्य दवा में कोरोना के इलाज की उम्मीद ढूंढी जा रही है।