कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दुनियाभर के वैज्ञानिक इसका इलाज खोजने में लगे हैं। एक ओर इसकी वैक्सीन तैयार करने को लेकर कई देशों के वैज्ञानिक शोधरत हैं तो वहीं दूसरी ओर इसकी दवा बनाने में भी विभिन्न देसी और विदेशी ड्रग कंपनियां लगी हुई हैं। कई देशों में कोरोना की वैक्सीन ट्रायल के विभिन्न चरणों में हैं, जिनमें से कई वैक्सीन के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इस बीच भारत में एक देसी आयुर्वेदिक कंपनी ने कोरोना वायरस संक्रमण की दवा तैयार कर लेने का दावा किया है। कंपनी के मुताबिक, चीन से दुनियाभर में महामारी जब से फैली, तभी से इस दवा को तैयार करने में टीम लगी हुई थी। दावा है कि विशेष फॉर्मूले से तैयार इस दवा से 80 फीसदी कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं।