जैसे-जैसे कोरोना की वैक्सीन बनाने के काम में तेजी आ रही है, वैसे-वैसे भारत में कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। यहां अब तक 93 लाख 51 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि एक लाख 36 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि यहां संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लाखों में है। देश में अब तक 87 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जो कि बहुत खुशी की बात है, लेकिन फिर भी संक्रमण के मामलों में तेजी तो आई है और इसकी कई वजहें हैं। आइए विशेषज्ञ से जानते हैं इसके बारे में...