किस उम्र पर कोरोना का ज्यादा असर है?
- डॉ. एन. एन. माथुर बताते हैं, 'बुजुर्ग और बच्चों पर कोरोना का प्रभाव ज्यादा है। बुजुर्ग जो 50-60 से ऊपर हैं और बच्चे जो एक या दो साल से कम हैं। बीच वाले लोगों में कोरोना से लड़ने की क्षमता विकसित हो जाती है। लेकिन बीच वाले अगर कोमोरबिडिटी वाले न हों। लेकिन युवा या जो बीच की उम्र के लोग हैं, उनसे बच्चों और बुजुर्गों को संक्रमण होने का खतरा है। इसलिए कहा जाता है कि सभी को कोरोना वायरस से बचने के लिए नियमों का पालन करना है।'