कोरोना की एंटीबॉडीज को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा चल रही है। कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि शरीर में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी लगभग छह महीने तक रहती है जबकि कुछ अध्ययन बताते हैं कि चार महीने में ही एंटीबॉडीज खत्म हो जाती हैं। अब ऑस्ट्रेलिया में एंटीबॉडीज को लेकर एक अनोखा मामला देखने को मिला है। यहां एक ही परिवार के तीन बच्चों में कोरोना की एंटीबॉडीज मिली हैं, लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब बच्चों के लार के नमूनों की जांच की गई तो उनके शरीर में एंटीबॉडीज मिलने की पुष्टि हुई।