देश और दुनिया में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। हालांकि इससे निपटने के लिए तमाम प्रयास भी किए जा रहे हैं। लोगों को मास्क पहनने, साबुन पानी से हाथ धोने और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करने की सलाह दी जा रही है। हाल ही में जापान की क्योटो प्रीफेक्चरल यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन ने अपनी रिसर्च में यह दावा किया था कि इंसान की त्वचा पर कोरोना वायरस नौ घंटे तक जिंदा रह सकता है। अब ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन किया है, जिसमें उन्होंने सबसे अधिक संक्रमण फैलाने वाले सतहों के बारे में बताया है। आइए जानते हैं उन सतहों के बारे में...