अभी कुछ महीने पहले तक भारत में ऐसे हालात थे कि ज्यादातर लोग मास्क के बारे में जानते भी नहीं थे और ना ही उन्होंने कभी उसके इस्तेमाल के बारे में सोचा भी होगा, लेकिन कोरोना महामारी ने सबकुछ बदल कर रख दिया। अब तो बच्चे-बच्चे भी मास्क और उसके इस्तेमाल के बारे में जानने लगे हैं। कुछ महीने पहले मास्क को लेकर यह सवाल खूब उठा था कि आखिर कौन सा मास्क सबसे बेहतर है। इसमें कपड़े वाले मास्क को सबसे अच्छा बताया गया था। एक बात और है जो कई लोगों को नहीं पता होगी और वो ये कि सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल दोबारा कर सकते हैं या नहीं। वैसे तो इसको लेकर विशेषज्ञों द्वारा कहा गया है कि सर्जिकल मास्क सिंगल यूज के लिए होता है यानी उसका दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, लेकिन अब एक ताजा शोध में कहा गया है कि इसका इस्तेमाल दोबारा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...