कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण दुनियाभर के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। लोगों को इंतजार है तो बस एक ही चीज का और वह है कोरोना की वैक्सीन। भारत समेत कई देश वैक्सीन तैयार कर लेने के काफी करीब हैं। जबतक वैक्सीन नहीं आती, तबतक साफ सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग बरतने के साथ मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। कोरोना से बचने के लिए एन-95 कारगर मास्क है, लेकिन पिछले दिनों वॉल्व वाले एन-95 मास्क को लेकर सलाह दी गई थी कि यह कोरोना से सुरक्षा नहीं देता। वॉल्व के जरिए वायरस अंदर जा सकते हैं। बिना वॉल्व वाला एन-95 मास्क कोरोना से बचाने में कारगर होता है, लेकिन यह महंगा होता है। ऐसे में बार बार साफ कर इसे यूज किया जा सकता है। लेकिन इसकी सफाई कैसे की जाए?