भारत समेत दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। अब चूंकि मौसम बदल रहा है और बदलते मौसम में लोग कोल्ड, फ्लू और सीजनल एलर्जी से भी परेशान हो जाते हैं। ऐसे में इन सामान्य परेशानियों और कोरोना वायरस के बीच का अंतर समझना बहुत ही जरूरी है, ताकि आपको भी कोई परेशानी न हो और आपकी वजह से किसी और को भी। आइए जानते हैं उन लक्षणों के बारे में, जिनके आधार पर आप फ्लू, एलर्जी और कोरोना वायरस में अंतर कर सकते हैं...