भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान के शुरू होने में अब बस कुछ घंटे ही बचे हैं। 16 जनवरी यानी शनिवार से यहां दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी शुरुआत करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एकसाथ 3,006 जगहों पर टीकाकरण की शुरुआत होगी। पहले दिन हर टीकाकरण केंद्र पर लगभग सौ लोगों को टीका लगाया जाएगा। ऐसे में यह जान लेना जरूरी है कि आखिर देश में कोरोना टीकाकरण अभियान कैसे चलाया जाएगा। जैसे- टीका पहले किसे मिलेगा, इसकी प्रक्रिया क्या है, कोई इसके लिए कैसे पंजीकरण कर सकता है? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब...