भारत में कोरोना वायरस से अब तक एक करोड़ पांच लाख से भी अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि एक लाख 52 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि देश में इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। इस बीच महामारी को पूरी तरह खत्म करने के लिए यहां 'दुनिया का सबसे बड़ा' टीकाकरण अभियान भी शुरू हो गया है। केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक, पहले डॉक्टरों, नर्सों और सफाईकर्मियों को कोरोना की वैक्सीन दी गई, जिन्होंने अगली पंक्ति में रहकर इस महामारी के खिलाफ मोर्चा संभाला। आइए जानते हैं कि आखिर पहले दिन भारत में कितने लोगों को वैक्सीन दी गई और टीका लगने के बाद क्या कोई बीमार भी हुआ?