प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत में कोरोना के बिगड़ते हालात पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कोरोना से लड़ाई में 'टेस्ट, ट्रेस और आईसोलेट' के मूल मंत्र को फिर से दोहराया। इसके अलावा वैक्सीन पर एक प्रेजेंटेशन भी राज्यों के साथ साझा की गई। उन्होंने कहा, 'कोरोना वैक्सीन को लेकर दुनियाभर से खबरें आ रही हैं। दुनिया में और हमारे देश में भी कई वैक्सीन रिसर्च का काम आखिरी स्टेज में पहुंचा है। भारत सरकार हर डेवलपमेंट पर नजर रखे हुए है। उनसे संपर्क में भी है। अभी ये तय नहीं है कि वैक्सीन की एक डोज होगी, दो डोज होगी या तीन डोज होगी। ये भी तय नहीं है कि इस वैक्सीन की कीमत कितनी होगी, उस वैक्सीन की कीमत कितनी होगी। यानी इन सभी सवालों के जवाब हमारे पास नहीं हैं। जो इसके बनाने वाले हैं उनमें सरकारें भी हैं, कॉरपोरेट वर्ल्ड भी है, अलग-अलग प्रतिस्पर्धा है, देशों के भी अपने-अपने राजनयिक हित भी हैं, विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी इंतजार करना पड़ता है। इसलिए वैश्विक संदर्भ में ही हमें भी आगे बढ़ना पड़ेगा।'