दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर अब छह करोड़ से अधिक हो गए हैं। वहीं इससे मरने वालों की संख्या भी 14 लाख 14 हजार से भी ऊपर हो गई है। ये आंकड़े कम होने के बजाय लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत की स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है। यहां भी संक्रमण के मामले 92 लाख से अधिक हो गए हैं जबकि एक लाख 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि खुशी की बात यह है कि देश में कोरोना के 86 लाख से अधिक मरीजों के ठीक होने के साथ ही ठीक होने की दर 93.76 फीसदी हो गई है, लेकिन फिर भी कोरोना को पूरी तरह से खत्म करने के लिए वैक्सीन की जरूरत तो है ही। आइए विशेषज्ञ से जानते हैं कि वैक्सीन आने में क्या अभी और समय लग सकता है या नहीं? इसके अलावा कोरोना से जुड़े अन्य जरूरी सवालों के जवाब भी विशेषज्ञ से जानने की कोशिश करते हैं।