दुनियाभर के लोग लंबे समय से कोरोना की वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन लगता है कि अगले साल यह इंतजार खत्म हो जाएगा और लोगों को वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी। भारत में भी कई टीकों के ट्रायल चल रहे हैं, जिसमें ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका और भारत बायोटेक की वैक्सीन प्रमुख हैं। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर भारतीय लोगों को कौन सी वैक्सीन सबसे पहले मिलेगी? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का कहना है कि भारत में सबसे पहले उसी की वैक्सीन मिलेगी। दरअसल, भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन के उत्पादन के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ने साझेदारी की है। यहां इसे 'कोविशील्ड' नाम से लॉन्च किया जाएगा।