सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कोई नई कंपनी नहीं है बल्कि इसको लोग सालों से जानते हैं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से इस कंपनी की चर्चा कुछ ज्यादा ही होने लगी है और इसकी वजह है कोरोना वायरस की वैक्सीन। दरअसल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका कंपनी द्वारा विकसित की गई कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' का उत्पादन कर रहा है और भारत में जिन दो वैक्सीन के इस्तेमाल से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, उनमें 'कोविशील्ड' भी शामिल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कोरोना वैक्सीन के अलावा यह भारतीय कंपनी यानी सीरम इंस्टीट्यूट और कौन-कौन से टीके बनाता है? आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ...