कोरोना की वैक्सीन जल्द से जल्द लोगों को मिले, इसके लिए वैज्ञानिक तो प्रयास कर ही रहे हैं, साथ ही साथ दुनियाभर की सरकारें और संस्थाएं भी प्रयास में जुटी हुई हैं। वैक्सीन बनाने वाली कई कंपनियों ने तो टीके के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी भी मांगी है। हालांकि इस बीच सबसे बड़ी समस्या जो उभर कर सामने आ रही है, वो ये कि आखिर सभी लोगों तक वैक्सीन पहुंचेगी कैसे? विशेषज्ञों का मानना है कि पूरी दुनिया के लोगों तक वैक्सीन को पहुंचाना इतना आसान काम नहीं होगा। इसके लिए एक तो वैक्सीन की 14 करोड़ खुराक की जरूरत होगी, उसके अलावा और भी कई तरह की समस्याएं हैं, जिनसे निपटना होगा।