दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान चलाए जा रहे हैं और वो भी काफी तेजी से, ताकि इस बीमारी को खत्म किया जा सके और लोग पहले जैसी जिंदगी जी सकें। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको लेकर एक बेहद ही डराने वाली बात कही है। दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चेतावनी दी है कि बड़े पैमाने पर टीकाकरण के बाद भी भविष्य में कोरोना वायरस का निरंतर प्रसार जारी रहेगा। उनका कहना है कि दुनिया को संभवत: 2021 तक इस वायरस से मुक्ति मिल जाने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।