दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद भारत दूसरे नंबर पर है। हालांकि पिछले महीने की तुलना में नए कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए हैं। सोमवार को सरकार की ओर से गठित समिति के सदस्य आईआईटी, कानपुर के प्रोफेसर मणिंद अग्रवाल ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि उनके गणितीय मॉडल के मुताबिक, देश में करीब 30 फीसदी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है। फरवरी तक यह आंकड़ा 50 फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है।