कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच कई देशों से अच्छी खबरें भी सामने आ रही हैं। वैक्सीन को लेकर वैज्ञानिकों को मिल रही कामयाबी देखते हुए उम्मीद यही की जा रही है कि आने वाले कुछ महीनों में कोरोना पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया जाएगा। महामारी की गंभीरता और लोगों की जरूरत को देखते हुए रूस और चीन जैसे देशों ने तीसरे चरण का ट्रायल पूरा होने से पहले ही वैक्सीन को मंजूरी दे दी। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन के मुताबिक, वैक्सीन की 100 फीसदी सुरक्षा और प्रभावकारिता के बारे में अंतिम चरण के ट्रायल के बाद ही पता चल पाएगा। चीन और रूस में आपातकालीन अप्रूवल के तहत उच्च जोखिम वर्ग के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। वहीं एक अन्य देश में भी अगले महीने से निर्धारित वर्ग के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।