फाइजर वैक्सीन को स्वीकृति मिलने के बाद से सभी को लग रहा है कि अब वो दिन दूर नहीं जब विश्व कोरोना को मात दे देगा। लेकिन क्या करोड़ों लोगों को पीछे छोड़कर हम कोरोना को मात दे पाएंगे। विभिन्न वैक्सीन के ट्रायल्स हो चुके हैं लेकिन अभी तक वैक्सीन बनाने वाली किसी संस्था ने यह जिक्र नहीं किया है कि यह वैक्सीन कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को लग पाएगी या नहीं। कोई शोध ऐसा दावा नहीं करता कि कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्ति को फिर से कोरोना नहीं हो सकता। भारत में ही कई लोग कोरोना से ठीक होने के बावजूद फिर से संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में अभी तक तो स्पष्ट नहीं है कि कोरोना से ठीक हो चुके लोगों के लिए यह वैक्सीन उपयोगी है भी या नहीं। अगली स्लाइड्स के माध्यम से जानिए विषय से जुड़ी अन्य जानकारी।