करीब पांच लाख लोगों पर हुए इस अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कॉफी पीने से लीवर कैंसर का खतरा 50 फीसदी कम हो जाता है। अध्ययन में शामिल लोगों में से तीन चौथाई लोग नियमित तौर पर कॉफी का सेवन करने वाले थे। इस अध्ययन से जुड़े डॉक्टर मैकमेनिन का कहना है कि कॉफी पीने से स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर पड़ता है। कॉफी पीने वाले लोगों को लीवर कैंसर जैसी घातक बीमारी होने का जोखिम कम रहता है।