कोरोना वायरस का बढ़ता संक्रमण देश और दुनिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। इस समय जिस तेजी से आंकड़े बढ़ रहे हैं, उसको लेकर बहुत घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग ठीक होते जा रहे हैं। इस माहौल में हल्की सर्दी, खांसी, बुखार में भी लोगों के मन में आशंका होने लगती है कि कहीं उन्हें कोरोना तो नहीं! दरअसल, मौसम में हो रहे बदलाव के कारण इस समय लोगों को वायरल फ्लू भी हो सकता है। चूंकि कोरोना के लक्षण फ्लू से मिलते हैं, इसलिए लोग सशंकित रहते हैं। हालांकि जानकारी ही बचाव है, इसलिए आशंका के लिए समाधान जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारियों के मुताबिक, हम आपको बता रहे हैं कि आपको क्या करना चाहिए।