कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच दुनियाभर के वैज्ञानिक इसकी दवा और वैक्सीन बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। हालांकि फिलहाल कोरोना के इलाज के लिए फिलहाल देश और दुनिया के चिकित्सकों के पास कोई निश्चित और प्रभावी दवा नहीं है। हालांकि पहले से मौजूद दवाओं का भी कोरोना के मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किया जा रहा है। अबतक कोरोना के गंभीर रोगियों का इलाज मलेरिया और एचआईवी आदि की दवाएं भी प्रयोग की जा चुकी है, लेकिन अब शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि कोरोना के इलाज में डिप्रेशन की दवा भी काम करेगी।