मोटापा एक ऐसी बीमारी है जो आपके बच्चे को अपने साथ ही कई दूसरी बीमारियां भी देती है। मोटापे की वजह से आपके बच्चों में दिल से जुड़ी बीमारियां, स्ट्रोक, हाई ब्लड प्रेशर, टाइप 2 डायबिटीज और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती हैं। एक अध्ययन कहता है कि आपका बच्चा उम्र के सातवें पड़ाव में सबसे ज्यादा मोटापे का शिकार होता है। ये ही वो उम्र होती है जब बच्चे का वजन तेजी से बढ़ने लगता है। आम तौर पर मोटापे के लिए फास्ट फूड और हमारी खानपान की आदत को जिम्मेदार ठहराया जाता है लेकिन एक शोध में बच्चों में बढ़ने वाले मोटापे के लिए अभिभावकों को जिम्मेदार माना गया है। आइए जानते हैं क्यों इस शोध में बच्चों के मोटापे के लिए पेरेंट्स को जिम्मेदार ठहराया गया है...