भारत में कभी कोई व्यक्ति भूखा नहीं रह सकता क्योंकि यहां प्रतिदिन गुरुद्वारे में लंगर चलता रहता है। लॉकडाउन के दौरान तो इन गुरुद्वारों पर कितने ही लोगों ने खाना खाया है। गुरुद्वारों के कार्यकर्ताओं ने लोगों के घर तक खाना पहुंचाया है। देश में कई गुरुद्वारे ऐसे हैं, जहां 24 घंटे लंगर चलता रहता है। गुरुद्वारे में मिलने वाला प्रसाद बेहद स्वादिष्ठ होता है क्योंकि ये पूरे मन से बनाया जाता है। गुरु नानक जयंती के अवसर पर जानते हैं कि कैसे हुई लंगर की शुरुआत।