सर्दियों के मौसम में फूलगोभी ज्यादी मात्रा में आती है। जिसकी सब्जी से लेकर परांठे तक बनती हैं। लेकिन अगर आप कुछ नया फूलगोभी से बनाना चाहती हैं तो एक बार फूलगोभी की टिक्की बनाकर ट्राई करें। इसे बनाना जितना आसान है। स्वाद में भी ये जबरदस्त लगता है। तो अगली बार शाम के नाश्ते के लिए मटर और गाजर के साथ आप फूलगोभी की टिक्की को जरूर ट्राई करें। घर के हर सदस्य को ये जरूर पसंद आएगी।