घर पर अगर आप वही मटर पनीर बना कर ऊब चुकी हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो एक बार पनीर लबाबदार जरूर बनाएं। आप जिसके सामने भी ये डिश सर्व करेंगी उन सबके मुंह से बस तारीफ ही निकलेगी। इसे बनाने के लिए पनीर के साथ मलाई और टमाटर होना बहुत जरूरी है। तो आइए जानते हैं पनीर लबाबदार बनाने का आसान तरीका...