साल 2020 खत्म होने को है। साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है। इसी के साथ ही साल के खत्म होने का काउंट डाउन भी चल चुका है। बीतने वाले साल को याद किया जाए तो इस साल केवल लॉकडाउन की यादें ही दिमाग में बसी है। जब सभी घरों में रहने को मजबूर हो गए थे। कोरोना वायरस के महामारी बनते ही पूरे देश ठप पड़ गया था। लॉकडाउन लगाकर इसे कंट्रोल करने की कोशिश की गई। जिसके बाद स्कूल, मॉल से लेकर ऑफिस तक और लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई थी। लॉकडाउन ने वैसे तो बहुत सारे लोगों की आमदनी को प्रभावित किया। वहीं घर बैठे लोग तरह तरह की रेसिपी ट्राई करने से भी पीछे नही रहे।