आपकी मुस्कुराहट आपके व्यक्तित्व का प्रतीक होती है। लेकिन कई बार आपके पीले दांत आपको खुलकर हंसने की इजाजत नहीं देते हैं।जिसकी वजह से कई बार लोग आपको घंमड़ी तक समझने लगते हैं। हर व्यक्ति खुलकर हंसना चाहता है लेकिन खुलकर न हंस पाने के पीछे एक सबसे बड़ा कारण होता है दांतों का पीलापन। कई बार मंहगे टूथपेस्ट इस्तेमाल करने के बाद भी दांतों में पीलापन रह ही जाता है।ऐसे में घर पर मौजूद ये 5 चीजें आपकी मदद कर सकती हैं। कुछ दिन इन चीजों का इस्तेमाल आपके दांतों में मोतियों जैसी चमक लौटा सकता है।