चाय पीना किसे पसंद नहीं होता है। भारतीयों की तो आदत में शामिल होता है चाय का सेवन। आजकल तो चाय के शौकीनों के लिए चाय के कई सारे फ्लेवर बाजार में उपलब्ध होते हैं और इस तरह की चाय को बनाने के लिए कोई तकलीफ भी नहीं उठाना पड़ती है। बाजार में टी-बैग रुप में पिछले कई सालों से ग्रीन टी, लेमन टी, हर्बल टी आदि उपलब्ध हैं। इन टी-बैग को गर्म पानी में डालो और थोड़े समय बाद चाय पी लो लेकिन अधिकतर लोगों को पानी में से टी बैग को निकालकर फेंकना पसंद नहीं होता है। ऐसे में जरूरी भी नहीं है कि टी बैग को फेंका ही जाए। असल में ये उपयोग किए हुए टी-बैग बेहद काम के होते हैं। अगली स्लाइड्स के माध्यम से जानिए उपयोग किए हुए टी बैग को किस तरह लिया जाता है काम में।
|
|