बच्चों में इस तरह के नैतिक पतन को लेकर कई कारण हो सकते हैं। इसके लिए शुरू से ही इंटरनेट, सोशल मीडिया, अश्लील फिल्मों को दोष दिया जाता रहा है। फिल्मों के नियमन और सर्टिफिकेशन के लिए तो सेंसर बोर्ड है, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर ज्यादा स्वतंत्रता या कहा जाए ज्यादा खुलापन है। वेब सीरीज में अश्लील कंटेंट पर फिलहाल बहुत नियंत्रण नहीं है। लेकिन बच्चों की विकृत होती मानसिकता के पीछे और कौन से कारण हो सकते हैं?